हरिद्वार समाचार-आज एक मीटिंग आर्य नगर स्थित जिला प्रमुख अशोक शर्मा के आवास पर हुई मीटिंग में मुख्य रूप से कुंभ स्नान को लेकर चर्चा हुई जैसा की ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाला गया है उससे यह साबित होता है की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मिलकर जनता के पैसे को कैसे ठिकाने लगा लिया जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी कैसी विडंबना है की कई वर्षों से नागा संतो की पेशवाई की शुरुआत फुल जटवाड़ा ज्वालापुर से होती आई है उसी ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाल दीया और इससे भी राज्य सरकार वे प्रशासन का पेट ना भरा तो मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा स्नान ही बंद करवा दिया है यह तो संत समाज व हिंदू ही तो पर खुले आम कुत्ताघाट है शिवसेना इसका पुरजोर विरोध करती है और सरकार को आगाह करती है की अगर ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं किया तो शिवसेना सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी जिसका खामियाजा शासन व प्रशासन को भुगतना होगा और अगर किसी भी कुंभ स्नान पर कोई पाबंदी लगाने की कोशिश की गई तो सरकारी व समाजिक आयोजन को भी शिव सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी मीटिंग मैं उपस्थित चंद्रशेखर चौहान नरेंद्र शर्मा नरेश धीमान आबाद कुरैशी अनिल कुमार गुप्ता मास्टर जगपाल सैनी अतर सिंह चौधरी उपस्थित रहे