हरिद्वार समाचार– हरिद्वार में आज मौसम सही होने से निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कुछ राहत मिली है पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने की वजह कई इलाकों में कोहरा होने के कारण कार्य करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही थी हरिद्वार में कुंभ के कार्यों में काफी तेजी नजर आती है एनएच 58 के कार्य कोहरे के होते हुए भी निरंतर चलते रहे जबकि ऐसे में तारकोल की सड़क बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य है इसके बावजूद भी सेम इंडिया ने अपने कई पुल और सड़क चालू कर कर दी है जिस से हाईवे पर जाम नही नजर आता है रुड़की से मंगलौर जाने में जाम के कारण वाहन चालकों के पसीने छूटते थे जों हाईवे बनने से राहत मिली ज्वालापुर में लालपुर बनने से जाम से निजात मिली हरकी पैड़ी के पास सहित कई पुल फ्लाईओवर शुरू हो गए हैं जिस से हाईवे पर जाम नहीं नजर आता जो काम बाकी है तेज गति देखते हुए लगता है जल्द पूरे हो जायंगे