हरिद्वार समाचार- श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी द्वारा बीएससी फाईनल ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। एचईसी ग्रुप आफॅ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के प्राचार्य डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि बीएससी फाईनल ईयर में संस्थान की छात्रा रेणुका ने प्रथम, नेहा घिल्डियाल ने द्वितीय व तन्मय तनेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को अपनी शुभकाॅमनांए प्रेषित की।