हरिद्वार-एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज छात्रों का 6 माह का टेली सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा होने पर ‘टेली‘ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन गरीमा चूघ व नूपुर गर्ग ने किया। सुमेधा शर्मा, मनीष सती, गुंजन अरोडा, निशंक आदि छात्रों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। काॅलेज के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने छात्र- छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की काॅमना की।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, शिखा सूरी आदि उपस्थित थे।