हरिद्वार समाचार-हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा एमबीए-आईबी फाईनल (चर्तुथ) सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। एचईसी ग्रुप आफॅ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के प्राचार्य डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि बीकाॅम फाईनल सेमेस्टर का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा जिसमें संस्थान की छात्रा प्रिया सिंह ने 8.08 ग्रेड के साथ से प्रथम, ऐश्वर्या गर्ग ने 7.69 ग्रेड के साथ द्वितीय व रिया गोयल ने 7.62 ग्रेड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को अपनी शुभकाॅमनांए प्रेषित की।