हरिद्वार–
आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में वर्तमान सत्र् 2022-23 में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के ‘ओरियण्टेशन प्रोग्राम‘ के क्रम में आज तीसरे दिन बीए एव ंबीएससी, बीएससी (बायोटैक्नोलोजी), बीएससी (माईक्रोबायोलोजी) आदि पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष व अन्य अध्यापकगणों से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परिचय कराया गय अध्यापकगणों द्वारा छात्र-छात्राओं को दिनांक 22 सितम्बर से शुरू होने वाली कक्षाओं एवं समय सारणी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी ने किया। तृतीय दिवस ओरियण्टेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज निदेशक डा0 अंशुल शर्मा ने माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। बी.ए छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डा0 तृप्ति अग्रवाल ने ओरियण्टेशन कार्यक्रम में सम्मिलित नव-प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम सम्बन्धि जानकारी छात्रों को दी। बीए के छात्रों को नये सत्र का मार्गदर्शन सुश्री मेहुल द्वारा एव ंबीएससी का मार्गदर्शन डा0 निधी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकांमनाए दी।
इस अवसर पर संस्थान के श्रीमती सुनीति त्यागी, नेहा टाॅक, डा0 शिवानी, डा0 वर्षा, गौरव हटवाल, दीक्षा, सारिका चैधरी, दीपाली अग्रवाल, मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।