हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में कॉमर्स एवं मैनेजमैन्ट के छात्रों की फेयरवैल पार्टी ‘मैजीकल मुमेन्टस‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर चेयरमैन महोदय ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकॉमना दी और कहा कि अपने जीवन में नैतिक कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए आगे बढें, और देश में एक अच्छा समाज विकसित करने में सहयोग करें।
फेयरवैल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया, छात्रों ने स्टेज पर भाषण, कविता पाठ, शायरी, ग्रुप डांस, सोलो डांस, गायन आदि की प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी राउण्ड के बाद निर्णायक मण्डल-रश्मि सक्सेना, सपना सकलानी एवं नुपुर द्वारा मिस्टर फेयरवैल साहिल, मिस फेयरवैल ईशा खुराना, मिस्टर पर्सनैलिटी अभिषेक गर्ग, मिस पर्सनैलिटी अर्शदीप कौर, मिस्टर टैलेेटेड प्रभाकर, मिस टैलेंटेड सपना एवं निकिता को घोषित किया गया। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ का खिताब अंजली पासवन को, ‘मोस्ट स्टूडियस स्टूडेंट का खिताब तन्नु को दिया गया।
इस आयोजन में रितु मोदी, दीपशिखा बोहरा, उमराव सिंह, शिखा सूरी, तारा सिंह, स्वपनिल शर्मा, वर्षा खत्री आदि शिक्षकगण शामिल रहे।