आज दिनांक 06.5.2024 को निदेशालय यातायात उत्तराखंड के आदेश के क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जूनियर ट्रैफिक फोर्स हरिद्वार का गठन किया गया। इसमें शहर के 8 नामी स्कूलों के 133 छात्र एवं छात्राओं का चयन कर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल परिसर में गोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान निरीक्षक यातायात जगदीश पंत एवं प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के महत्व, यातायात नियम एवं दुर्घटना के दौरान राहत बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम संचालन के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह द्वारा छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उनसे प्रश्न इत्यादि पूछे तथा जूनियर ट्रैफिक फोर्स से संबंधित टी-शर्ट प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में अचीवर्स होम के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ अहलूवालिया, प्राचार्य Dr श्यामल सरकार, उपनिरीक्षक यातायात पंकज जोशी अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, Dr अंशु, अर्पिता, लोकेश कुमार, अमर सैनी वाणी वर्मा ,मोहित किरठल आदि मौजूद रहे।