हरिद्वार-आज नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज प्रशिक्षण का आयोजन बहादराबाद विकास खंड के ग्राम अजीतपुर में किया गया
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कश्यप श्री हिमांशु सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहां उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंकज चौहान ने “गांव को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा बृक्षारोपण कराने के लिए जागरुक किया “।
जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को संकल्पित होकर अपने गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाना होगा और यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपने आप स्वंयसेवक की भांति गाँव के विकास के लिए कार्य करेगा, उन्होंने कहा कि आजादी 75 बर्षों बाद भी हम अपनी दैनिक नित्यकर्म में भी सुधार नही ला पाए हैं इन सभी चीजों के लिए भी सरकार को सोंचना पड़ रहा है ऐसे में हमे खुद भी अपने नैतिक कर्तव्यों को ध्यान में रखना चाहिए।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मायाराम कश्यप , सरवन चौहान, विकास सिंह , दिनेश कश्यप, सुखन सिंह, कुंवरपाल सिंह , पूर्व स्वयंसेवक प्रखर कश्यप समेत कुल 73 ग्रामीणों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया