हरिद्वार-वन विभाग कर्मचारियों का धरना आज भी जारी रहा कल 18-12-21 को महारैली निकालनेकी घोषणा की है
प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त लिपिक
वर्गीय कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल कर्मी, मानचित्रकार, सर्वेयर, लेखाकार, वन बीट अधिकारी आदि
विभिन्न संवर्गो के 100 से अधिक कर्मचारियो ंद्वारा धरने को पूरे जोश खरोश के साथ जारी रखा। उक्त
कार्यक्रम श्री रणबीर सिंह रावत मुख्य संयोजक, श्री शेखर चन्द जोशी ंसयोजन सचिव व अन्य वरिष्ठ
कर्मचारियों के निर्देशन में चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वन अधिकारी, कर्मचारी, कल्याण
परिषद, उत्तराखण्ड, देहरादून से वरिष्ठ सेवानिवृत कार्मिक श्री राजवीर सिंह सचिव, श्री एस0एन0शर्मा अध्यक्ष
व श्री हरीश चन्द भट्ट जी द्वारा प्रतिभाग किया गया व अपने औजस्वी शब्दो से समस्त कार्मिको का
उत्साहवर्धन किया गया तथा उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त ंसघर्ष समिति हरिद्वार के संयोजक मंडल द्वारा
आगामी कार्यक्रम की योजना तैयार की गई तथा प्रान्त के समस्त विभागो के संघ घटको से दिनांक 18.12.
2021 को अपरांह 12 बजे से देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रटे कार्यालय तक प्रस्तावित महारैली मंे प्रतिभाग
करने हेतु अपील की गई। मुख्य वन संरक्षक, गढवाल के धरना स्थल पर आने की चर्चा थी किन्तु देर सांय
तक भी वे धरना स्थल पर नही पहुॅचं।े
उक्त कार्यबहिष्कार/धरने के कार्यक्रम में श्री दिनेश लखेडा, श्रीमती पुष्पाजोशी, मयूरी गौतम,
किरन रावत, संजय सागर, रंजन कुमार, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी,
अरूण सैनी, अनुज सैनी, बबीता, निशा व अन्य साथी उपस्थित रहे।