हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नगरपालिका शिवालिक नगर के सीमा विस्तार/परिसीमन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सुश्री गरिमा सिंह सभासद रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर, श्री हरेन्द्र कुमार रामधाम कॉलोनी शिवालिकनगर, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री के0सी0 शर्मा, श्री आलोक मेहता, श्री रितेश गौड़, श्री विनोद कुमार, श्री हरिओम सभासद, गंगा नगर उत्थान समिति, श्री सूर्य प्रताप सिंह, शिवालिकनगर आदि ने नगरपालिका शिवालिक नगर के सीमा विस्तार/परिसीमन के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा।
अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने सभी पक्षों को एक-एक करके सुनने के बाद कहा कि आप सभी लोगों ने सीमा विस्तार/परिसीमन के सम्बन्ध में जो तथ्य रखे हैं, उन्हें दर्ज कर लिया गया है, जिनके सभी पहलुओं पर शासन द्वारा विचार करने के पश्चात निर्णय लिया जायेगा।
इस अवसर पर डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, कार्यकारी अधिकारी पंचायतीराज श्री महेश कुमार विश्नोई सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित थे।