हरीद्वार
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के छात्रों व शिक्षकगणों द्वारा संस्थान कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया। संस्थान के निदेशक डा0 प्रशांत गौरव ने बताया कि हर साल 5 जून का दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस बार पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक पोल्यूशन की समस्या का हल‘ रखी गयी है। इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण विषय पर जन-जागरूकता के लिये बहुत ही आर्कषक पोस्टर भी बनाये।
इस अवसर पर डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, नीलम वर्मा, मेहुल, अमन आदि शिक्षकों के साथ अदीबा, सृष्टि, केशव, स्नेहा, तनिष्का व गरीमा आदि छात्र भी उपस्थित थे।