हरीद्वार
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार व मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से मिलकर उन्हें विभिन्न शिक्षक समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर उनके निराकरण की मांग की। ज्ञापन में प्राथमिक संवर्ग में रू 5.45 की कुकिंग कॉस्ट से सब्जी ना बन पाने, पद्दोनंति की प्रतीक्षा सूची जारी करने, पूर्व में जारी पद्दोनंति सूची पर प्राप्त हुए प्रत्यावेदन का निस्तारण किये जाने, प्रधानाध्यपक उच्च प्राथमिक की पद्दोनंति सूची करने, लक्सर कार्यालय पर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु लिपिक की व्यवस्था करने, एस एस ए के विद्यालय में कार्यरत रहे शिक्षको की वर्ष 2007 से 2014 तक की जीपीएफ व एनएससी की प्रविष्टियों को पासबुक में अंकित किए जाने, जनपद के समस्त उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर लंबित पड़ी हुई जीपीएफ एन पी एस पासबुक को अपडेट करने, सत्रांत लाभ हेतु आवेदन करने वाले समस्त शिक्षकों के सत्रांत लाभ आदेश जारी करने, अनिवार्य स्थानांतरण के अंतर्गत पात्रता सूची को शुद्धता के साथ पुनः प्रकाशित करने , छात्र हित में प्राथमिक संवर्ग के अनिवार्य स्थानांतरण को शून्य किए जाने, मासिक परीक्षाओं के परीक्षाफल को विभागीय पोर्टल पर अपडेट करने हेतु धनराशि आवंटित करने या मासिक परीक्षाओं के परीक्षाफल को बीआरसी बीआरसी के माध्यम से अपलोड कराने, विद्यालय को मिले टेबलेट के संचालन हेतु विद्यालयों में वाईफाई डाटा सिस्टम या सिम कार्ड मासिक डाटा पैक के साथ उपलब्ध कराने, ग्रीष्मावकाश में पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने हेतु बुलाया जा रहे अध्यापकों को प्रतिकर अवकाश दिए जाने, जिला कार्यालय पर लंबित विभिन्न विकास खंडों के शिक्षकों के स्थायीकरण आवेदन पत्र पर स्थाईकरण आदेश जारी करने, विभिन्न विकास खंडों के एस एस ए के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने, एकल विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करना, विद्यालय अनुदान व गणवेश धनराशि को शीघ्र विद्यालयों का आवंटित किए जाने, जिला कार्यालय पर लंबित जीपीएफ आवेदनों का जल्द भुगतान कराए जाने, विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों को निष्ठा व एफ एल एन. प्रशिक्षण का मानदेय भुगतान किए जाने, लक्सर के अकबरपुर उद सहित जनपद के ऐसे विद्यालय जिनके आसपास के विद्यालय दुर्गम की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं उन्हें भी दुर्गम श्रेणी के विद्यालय में चिन्हित किए जाने आदि मांगे शामिल रही। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान जिला मंत्री जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा अरविंद शर्मा प्रवीण कुमार अश्वनी चौहान केहर सिंह ब्लॉक मंत्री पंकज विश्नोई अनिल चमोली, विवेक राठी पवन कुमार राकेश पवार, सुशील सैनी परमवीर आदि शिक्षक प्रतिनिधि शामिल रहें।