हरिद्वार समाचार-
एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में ‘‘राष्ट्र्ीय प्रदुषण नियत्रंण दिवस‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर एचईसी संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया। डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि आज इस दिवस पर सभी को प्रदुषण नियत्रंण के लिये सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि ‘‘राष्ट्र्ीय प्रदुषण नियत्रंण दिवस‘‘ को 2 दिसम्बर 1984 भोपाल गैस त्रासदी में मारे गये हजारो लोगों को श्रद्धांजली स्वरूप यह दिवस 2 दिसम्बर को मनाया जाता है।
इस अवसर पर डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति अग्रवाल, दीपशिखा, रश्मि सक्सेना, शिखा सूरी, वर्णिका नागर, दीपाली अग्रवाल, ललित जोशी, रितु मोदी, शुभांग वालिया, गौरव भूषण, शिवानी उनियाल, प्रिया वर्मा, पूजा वर्मा, समीक्षा आदि उपस्थित थे।