हरिद्वार समाचार- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत सर्वशक्ति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, देहरादून द्वारा हरिद्वार के रावली महदूद राजकीय हाईस्कूल, एवं ब्रह्मपुरी, बहादराबाद में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया।
इन नुक्कड़ नाटकों में सर्वशक्ति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, देहरादून के कलाकारों द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई द्वारा जो त्याग और बलिदान किया गया, उसे जीवन्त रूप में प्रस्तुत किया। इसके अलावा कलाकारों ने देश को स्वतंत्र कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के योगदान को मंचन के माध्यम से प्रस्तुत किया,