हरिद्वार समाचार- हरिद्वार में कुंभ के विकास कार्यों को लेकर जगह जगह खुदाई और अन्य तरह के कार्य चल रहे थे जिसकी वजह आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब वह दिन दूर नहीं कि हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र एक नए रूप में दिखाई देगा और आमजन को भी जो विकास कार्य हुए उनका लाभ मिलना शुरू होगा देखने में आया जब विकास कार्य चल रहे थे विभागों का आपस में तालमेल सही नहीं होने की वजह से कभी पानी की लाइन तो कभी विद्युत केबल कभी गैस के पाइप टूट जाते थे और आमजन को समस्याओं से जूझना पड़ता था यूपीसीएल के द्वारा कार्यदाई संस्था मैसर्स विंध्या टेली लिंक्स लिमिटेड ने पूरे शहर में बिजली के तारों का जाल हटाना शुरू कर दिया है इसके बाद हरिद्वार का नजारा देखने लायक होगा और आये दिन विधुत की परेशानी से भी निजात मिलेगी