< हरिद्वार समाचार-अरविन्द पाण्डेय, मा0 मंत्री विद्यालयी शिक्षा(बेसिक एवं माध्यमिक), खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज, संस्कृत शिक्षा ने रविवार को भारतीय हाकी टीम की सदस्य कु0 वन्दना कटारिया के परिजनों-माताजी श्रीमती सौरण कटारिया, भाईयों-श्री चन्द्रशेखर कटारिया, श्री लाखन कटारिया, श्री पंकज कटारिया, सौरभ कटारिया तथा फूफा आदि से रोशना बाद ग्राम स्थित उनके निवास पर मुलाकात की तथा हार्दिक बधाई देते हुये पूरे परिवार को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने सुश्री वन्दना कटारिया को अन्तर्राष्ट्रीय महिला हाॅकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप शिक्षा विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की वर्ष 2020-21 की ब्राण्ड एम्बैसडर घोषित किया, जिसका प्रमाण पत्र मा0 मंत्री जी ने सुश्री वन्दना कटारिया की माताजी श्रीमती सौरण कटारिया को प्रदान किया। इस मौके पर बोलते हुये मा0 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि सुश्री वन्दना कटारिया ने पूरे विश्व में देश व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सुश्री वन्दना को आगे बढ़ाने में उनके परिजनों ने जो हर कदम पर सहयोग व योगदान दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस देश के अन्दर एक से एक उदीयमान खिलाड़ी हैं। बन्दना कटारिया ने अभाव के बीच संघर्ष करते हुये आज पूरे विश्व में देश, प्रदेश तथा अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जो आसपास के बच्चे हैं, जिन्होंने वन्दना को बचपन से देखा है, वे उसकी सफलता से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इससे सीख लेकर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ना चाहिये ताकि यह पल उनके जीवन में भी आये। मा0 मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे ने टोक्यो ओलम्पिक में वन्दना कटारिया, नीरज चोपड़ा आदि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख करते हुये कहा कि खेल के क्षेत्र में इन बच्चों ने अच्छी शुरूआत की है तथा नये बच्चों के लिये रास्ता खोला है। उन्होंने उत्तराखण्ड खेल नीति का उल्लेख करते हुये कहा कि हमने बड़े मन से खेल नीति बनाई है। इस खेल नीति में हमने बच्चों को आकर्षित करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश आदि स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकारी सेवाओं में उन्हें अवसर देने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल की ट्रेनिंग लेने में कोई दिक्कत न हा,े इसके लिये हम फण्ड की स्थापना करने की कोशिश कर रहे हैं। मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान ने इस मौके पर वन्दना कटारिया के परिजनों को बधाई दी तथा वन्दना के हाॅकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं परिजनों द्वारा वन्दना कटारिया कोे आगे बढ़ाने में जो सहयोग प्रदान किया, उसकी प्रशंसा की। मा0 मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे का रोशनाबाद ग्राम पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण के अपर सचिव श्री गिरधारी सिंह रावत, श्री के0 के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व), संयुक्त सचिव, खेल श्री धर्मेन्द भट्ट, संयुक्त सचिव, युवा कल्याण श्री राकेश चन्द्र डिमरी, संयुक्त निदेशक, खेल, राजीव नाथ त्रिपाठी, उप निदेश्क श्री अजय अग्रवाल, उप निदेशक, शान्ति सिंह, उप निदेशक, खेल श्री सतीश सार्की, सहायक निदेशक, श्री नीरज गुप्ता, सहायक निदेशक श्री सर्वेन्द्र कुमार जयराज, डाॅ0 आनन्द भारद्वार, मुख्य शिक्षा अधिकारी,श्री सन्तोष कुमार चमोला, जिला सन्दर्भ व्यक्ति समग्र शिक्षा, श्री सुनील डोभाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक क्रीड़ाधिकारी, श्री राकेश यादव, सी0ओ0 बुग्गावाला, शिक्षक, सुश्री नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, श्री सुनील सैनी मीडिया प्रभारी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।