दिनांक- 10.05.2024
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीकॉम पाठ्यक्रमों के छात्रों को पतंजली फूड एवं हर्बल पार्क, पदार्था का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया। फूड पार्क के एचआर हैड श्री श्रवण कुमार व एचआर श्री शुभम जयसिंह एवं पीआर विभाग के कोआर्डिनेटर श्री संदीप ने छात्रों का निर्माण युनिटस, उत्पादन, वितरण, क्वालिटी कंट्र्ोल, मार्डन मैन्यूफैक्चरिंग के बारे में बताया एवं कहा कि इस हर्बल पार्क का उद्देश्य रूरल इकोनॉमी का डवलप करना है।
छात्रों को आवॅला कैण्डी, एलोवेरा जूस, करेला जूस, फ्लैक्सी पैकिंग आदि की निर्माण युनिट को दिखाया गया है। छात्रों को प्लास्टिक ग्रेनुअल से प्लास्टिक बॉटल निर्माण युनिट भी दिखायी गयी।
कॉलेज के निदेशक श्री विकास गुप्ता ने बताया कि इस भ्रमण से छात्रों ने उत्पादन व वितरण सम्बन्धि बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण में छात्रों के साथ दीपशिखा बोहरा, रश्मि सक्सैना, विनायक सुयाल आदि शिक्षक एवं स्टॉफ शामिल थे।