हरिद्वार-एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के ‘सोशल क्लब‘ के छात्र छात्राओं द्वारा चण्डीघाट के निकट मलिन बस्तियों में गर्म कपडों का वितरण किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि संस्थान अपने क्लब के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता एवं उनको शिक्षित करने के लिये कार्य करता है इसी क्रम में गरीब लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान के ‘सोशल क्लब के माध्यम से गर्म कपडो का वितरण किया गया। जिसमें ‘सोशल क्लब‘ के छात्रों व शिक्षिकाओं ने वितरण में भाग लिया।
इस आयोजन में संस्थान की शिक्षिका अनु सिंह, शुभांग वालिया, शिवानी उनियाल एवं आकाश गुनसारिया, तरूण वोरा, गार्गी, वानी, प्रियांशु, शुभम, प्रार्थना, पुकार बबलु, अक्षय, आशु, स्वाति, आदि छात्र-छात्राएं शामिल हुए।