दिनांक- 25.04.202
एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, हरिद्वार में आज सोशल क्लब एवं नर्सिंग विभाग के सहयोग से ‘विश्व मलेरिया दिवस‘ पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक श्री विकास गुप्ता द्वारा किया गया। सोशल क्लब के अध्यक्ष उमराव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग के छात्रों ने स्पीच, प्रजेंटेशन एवं नुक्कड नाटिका के माध्यम से उपस्थित लोगों का मलेरिया के दुष्परिणामों एवं इनसे बचने के सुझाावों को बताया। नुक्कड़ नाटिका में विशाखा, शीतल, अंजलि, नावेद, निशु, स्वाती एवं आरती इत्यादि शामिल थे एवं छात्रा विशाखा ने छात्रों के समक्ष मलेरिया से होने वाले दुष्परिणामों पर अपनी प्रजेंटेशन दी। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 कमलकांत ने इस अवसर पर कहा कि मलेरिया से होने वाली बिमारियों से कैसे बचें। नर्सिंग विभाग की शिक्षिका काजल राठौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी एवं अन्य शिक्षिका रीमा द्वारा नुक्कड नाटिका तैयार करायी गयी। मंच संचालन हिमानी एवं जागृति ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं डॉ राहुल सिंह, हिमांशु सैनी, विशाखा, आकांक्षा चौहान, श्वेता कौशिक, जाह्नवी, सागर चौधरी, निशान्त शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।