हरिद्वार
एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट-2024 ‘स्र्पधा‘ का आयोजन किया गया। जिसमें आज प्रथम दिवस मे क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबाल, टग आॅफ वार, थ्री लैग रेस,, व एथलेटिक्स आदि खेल खेले गये।
संस्थान के निदेशक श्री विकास गुप्ता ने दिवसीय स्पोर्टस मीट-2024 का फीता काट कर शुभारम्भ किया । स्पोर्टस मीट-2024 ‘स्र्पधा‘ के प्रथम दिन आज क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबाल, टग आॅफ वार, थ्री लैग रेस,, व एथलेटिक्स आदि खेलो के नॅक आउट व लीग मैचों का आयोजन हुआ। स्पोर्टस मीट-2024 के कल अन्तिम दिन सेमी फाईनल व फाईनल मेचों के सम्पन्न होने के उपरान्त सभी खिलाडियों को पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाऐ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में बीसीए के अमन ने अंकित यादव को हारा कर फाइनल जीता साथ ही वॉलीबॉल में आदित्य तथा नितिन की टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। क्रिकेट में शुभम रोतेला, हर्ष अग्रवाल और कार्तिक राणा की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
इस खेल आयोजन में स्पोर्टस इंचार्ज हिमांशु सैनी, डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह,, रितु मोदी, मेहुल, लवीना, नीलम वर्मा, सपना सकलानी, डा0 शिवानी, डा0 सुशील, नुपुर, सुनीति त्यागी, रश्मि आदि शिक्षकगण शामिल थे।