हरिद्वार-आज एच0ई०सी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी एवं निदेशक श्री विकास गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के निदेशक श्री विकास गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान वैज्ञानिक डाॅ0 सी0वी0रमन को समर्पित है एवं इस दिन 1928 में रमन इफेक्ट की खोज हुई थी। इस उपलक्ष्य पर विज्ञान संकाय के बीएससी (माइक्रोबायोलाॅजी), बीएससी (बायोटेक्नोलाॅजी), बीएससी (सीएग्रीकल्चर) एवं बी0एस0सी पाठ्यक्रम के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमे साबी, आईशा एवं सलोनी ग्रुप ने “थ्री0डी0होलोग्राम”, खुशी, अंजली एवं शाईना ग्रुप ने “लंग्स माॅडल”, हिमानी ने “हिमोडायलसिस”, अंशिका, तनु, प्रिया एवं खुशी ग्रुप ने “चंद्रयान”, राहुल, प्रिंस एवं आकाश ग्रुप ने “लुनर इलीपसे”, शिवानी गोतम एवं प्रिया राठौर ने “ब्लड मिक्सर”, कशिश, खुशी एवं गरिमा ग्रुप ने “एग्रीकल्चर इक्विपमेंट” तथा तनिष्का एवं प्रियंजलि ग्रुप ने “चंद्रग्रहण” आदि के माॅडल प्रस्तुत किये एवं साथ ही छात्रों द्वारा अन्धविश्वास को विज्ञान के माध्यम से कैसे हटाया जाये, पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल द्वारा हिमोडायलसिस माॅडल को प्रथम स्थान, चंद्रयान एवं एग्रीकल्चर इक्विपमेंट माॅडल को द्वितीय स्थान तथा चंद्रग्रहण एवं ब्लड मिक्सर को तृतीय स्थान दिया गया।
इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विभागाध्यक्ष डाॅ0 शिवानी एवं अन्य शिक्षक लवीना सिंह, नीलम वर्मा, कमलकान्त शर्मा, सागर चैधरी, कुमारप्रीत आदि के द्वारा किया गया।