हरिद्वार: प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने बृहस्पतिवार को ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड/नगर निकायों में जनपद के विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से एकत्रित हुई पवित्र माटी के कलशों को विकास भवन रोशनाबाद से हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिये रवाना किया, जहां से विभिन्न क्षेत्रों के ये पवित्र माटी के कलश समारोहपूर्वक दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित अमृत वाटिका पहुचेंगे।
’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत आयोजित इस कलश यात्रा का, विकास खण्ड बहादराबाद से श्री साहिर, भगवानपुर से श्री नीटू, खानपुर से श्री शिवम राज सिंह, लक्सर से श्री कृष्णपाल, नारसन से श्री सुमित कुमार, रूड़की से शाहनवाज तथा इसी तरह शहरी निकायों से नगर निगम हरिद्वार से सुश्री अपराजिता, नगर निगम रूड़की से श्री अरूण दीप, नगरपालिका परिषद मंगलौर से सुश्री अंजली, भगवानपुर से श्री विकास कुमार, शिवालिक नगर से प्रेरणा सैनी, लक्सर से श्री भूपेन्द्र कुमार, पिरान कलियर से सुश्री शुभि कुर्ला, नगर पंचायत लण्ढौरा से श्री पंकज कुमार, झबरेड़ा से श्री असिफ अली, पाडली गुर्जर से श्री सागर, ढण्डेरा से श्री निशान्त शर्मा, ईमलीखेड़ा से सुश्री अराधना, रामपुर से सुश्री अर्शिका, सुल्तानपुर आदमपुर से श्री सौरभ कुमार, अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत आयोजित इस कलश यात्रा के लिये हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें सेण्ट थामस पब्लिक स्कूल नवोदय नगर की छात्राओं ने देश-भक्तिपरक विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिनकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर पीडी श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री प्रमोद पाण्डेय, जिला क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग श्री मुकेश भट्ट, श्री समीर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।