दिनांक 01 अक्टूबर,2023
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट एवं जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने गांधी पार्क, सेक्टर-1, बी.एच.ई.एल. के आसपास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलिस्वरूप देशभर में आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान एक तारीख-एक घण्टा के अन्तर्गत रविवार को जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान का संचालन किया।
सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती के पूर्व दिवस पर स्वच्छांजलि अर्पित करने, देशभर में वृहद स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत, आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार के हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने मालवीय घाट पर एनएसएस, एनसीसी कैडेट आदि की ओर से इस धरती के पर्यावरण संरक्षणार्थ प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने तथा स्वच्छता के सम्बन्ध में मंचित नुक्कड़ नाटक को देखा, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा सहित हमारी नदियों, पशुओं तथा हमारे आसपास के पर्यावरण को प्लास्टिक से जो नुकसान हो रहा है, के सम्बन्ध में आकर्षक ढंग से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक तत्पश्चात हरकीपैड़ी पर स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ करते हुये पूरे घाट की सफाई-व्यवस्था में जुट गये तथा जगह-जगह पर जो पालिथिन, कूड़ा आदि पड़ा था, उसे थैलियों में भरते जा रहे थे तथा लोगों से भी प्लास्टिक का उपयोग न करने व अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील कर रहे थे।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने बच्चों द्वारा मंचित नुक्कड़ नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैलाते हुये पर्यावरण संरक्षण तथा देश को स्वच्छ रखने में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तथा स्वस्थ्यता एक-दूसरे से जुड़े हुये हैं तथा जहां पर स्वच्छता होगी, वहां पर लोग हमेशा स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि गन्दगी चाहे स्थान की हो, विचारों की हो या आज्ञान की, उसे हमें दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि इनके लिये जन-जागरूकता पैदा करने के लिये हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा, हम करेंगे।
सांसद हरिद्वार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि आज यह स्वच्छ भारत अभियान वृहद स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के व्यापक आह्वान पर पूरे देश में करोड़ों लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है, उसी तरह हरिद्वार में भी सैकड़ों स्थानों की तरह मालवीय घाट पर भी यह अभियान चल रहा है, जिसमें सभी अपना महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर भी स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं, क्योंकि स्वच्छता सर्वोपरि है।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसी प्रकार गांधी पार्क, सेक्टर-1, बी.एच.ई.एल. के आसपास प्रतिभाग करते हुये वृहद स्वच्छता अभियान का संचालन किया।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस अवसर पर कहा कि जहां पर भी साफ-सुथरा वातावरण होगा, वह अपना अलग प्रभाव छोड़ता है। उन्होंने कहा कि इसके लिये हमें लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना होगा, इसी कड़ी में प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर पूरे देश में गांधी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक तारीख-एक घण्टा का वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा यह अभियान लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
पूरे जनपद में स्वच्छता के अभियान के तहत श्री रवि बहादुर मा. विधायक ज्वालापुर द्वारा अत्मलपुर बौंगला, श्री आदेश चौहान, मा. विधायक रानीपुर द्वारा बी.एच.ई.एल शिवालिक नगर नगरपालिका में, अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा चुडियाला मोहनपुर एवं तेज्जूपुर में प्रतिभाग किया।
इसी तरह श्रीमती ममता राकेश मा. विधायक भगवानपुर द्वारा लतीफपुर खुब्बनपुर में, क्षेत्र पंचायत प्रमुख बहादराबाद द्वारा टिहरी डोब नगर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख नारसन द्वारा शेरपुर खेलमऊ में, श्री मो. शहजाद मा. विधायक लक्सर द्वारा लहबोली नारसन में, श्री विरेन्द्र जाती, मा. विधायक झबरेड़ा द्वारा नूरपुर बूडपुर में, हाजी शरबत करीम अंसारी, मा. विधायक मंगलौर द्वारा लिब्बरहेड़ी में, क्षेत्र पंचायत पमुख रुड़की द्वारा ब्रहमपुरी शंकरपुरी में, श्री प्रदीप बत्रा, मा. विधायक रुड़की द्वारा नगर निगम रूड़की क्षेत्र में, क्षेत्र पंचायत प्रमुख खानपुर द्वारा कान्हेवाली रायसिंह में, क्षेत्र पंचायत प्रमुख लक्सर द्वारा ऐथल बुजुर्ग में स्वच्छता अभियान की अगवानी की।
इनके अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद विभागीय भवन व आसपास में सफाई का व्यापक अभियान चलाते हुये स्वच्छता अभियान के माध्यम से महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की गयी।
इन अवसरों पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्री संदीप गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष श्री नितिन गौतम, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, सचिव श्री वीरेन्द्र कौशिक, श्री उज्ज्वल पण्डित, श्री आशुतोश शर्मा, श्री लव शर्मा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, पीडी0 श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, राष्ट्रीय कैडिट कोर, एनएसएस, स्वयंसेवी संस्थायें, जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम जन वृहद स्वच्छता अभियान में सहभागी बने।
………………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *