हरिद्वार श्री मुकेश कुमार भट्ट जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के निष्प्रयोज्य वाहन संख्या – UK08 – CA-3900 (मार्शल) मॉडल वर्ष-2004 की सार्वजनिक नीलामी दिनाँक 09 जून, 2023 को अपरान्ह 02:00 बजे जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय, रोशनाबाद, हरिद्वार में की जायेगी ।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने यह भी अवगत कार्य कराया है कि इच्छुक बोलीदाता नीलामी से पूर्व रू0 10,000.00 की धरोहर राशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं, जो नीलामी समाप्ति होने पर प्रथम स्थान पर आने वाले बोलीदाता को रोक कर शेष बोलीदाताओं को वापिस कर दिया जायेगा। नीलाम क्रेता को नियमानुसार देयक जीएसटी आदि टैक्स अलग से देना होगा और नीलाम स्वीकृत / अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी हरिद्वार को प्राप्त है, उनका निर्णय अन्तिम माना जायेगा। नीलाम किये जाने वाले वाहन को नीलामी से पूर्व देखा जा सकता है, नीलाम छूटने पर कोई भी क्लेम मान्य नही होगा। नीलाम की शर्तें नीलाम से पूर्व पढ़कर सुनाई जायेगी तथा इससे पूर्व भी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त / पढ़ी जा सकती है।