लक्सर. हरीद्वार
आज दिनांक 26.04.2023 की रात में चौकी सुल्तानपुर क्षेत्र में गस्त कर रहे चेतक के जवानों पंचम प्रकाश व अरविंद चंदेल ने गस्त के दौरान कुन्हारी चौक के पास एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। चेतक कर्मियों द्वारा खोलकर चैक किया गया तो बैग के अंदर से एक लैपटॉप, ₹6000/- व कुछ दस्तावेज मिलें।
उक्त बरामद दस्तावेजों को आधार पर बैग के असली स्वामी सलमान पुत्र तस्लीम अहमद ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लैपटाप, नकदी व बैग को सलमान उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी द्वारा बैग मिलने पर *थैंक्यू हरिद्वार पुलिस* कहकर अपनी खुशी जाहिर की गयी है।
*पुलिस टीम*
01. हे०का० पंचम प्रकाश
02. कानि० अरविंद चंदेल