हरीद्वार
दिनांक 14-04-2023 से आरम्भ हुए अग्नि सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर पुलिस फायर सर्विस टीम द्वारा आज दिनांक 15-04-2023 को दिल्ली हाईवे पर स्थित सैंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की व जगजीतपुर स्थित गुरुराम राय पब्लिक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल में उपस्थित सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं व उपस्थित छात्र/ छात्राओं को अग्नि दुर्घटना के जोखिम को कम करने विशेषकर आज के युग में प्रत्येक घरों में एलपीजी सिलेंडर रखरखाव एलपीजी सिलेंडर के प्रयोग विधि आग बुझाने में काम आने वाले प्राथमिक उपकरणों फायर एक्सटिंगयूशयर की प्रयोग विधि आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही घरों में गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर बरतने वाली सावधानियां एवं आपातकालीन फोन नंबर 112 आदि के बारे में भी जानकारी देते हुए डेमो ड्रिल कराई गयी।