हरिद्वार समाचार-सभी भेल सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यण ईपीएस 95 के पेंशनभोगियों की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वाहन पर कल 01 जून 2021 को समस्त भारत में कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए एक दिवसीय भूख हड्ताल (उपवास) परिवार सहित अपने आवास या यूनियन कार्यालय पर करेंगे।
2016 से ईपीएस 95 के पेंशनभोगियों द्वारा न्यूतम पेंशन 7500 एवं मंहगाई भत्ते व नि:शुल्क चिकित्सा हेतु निरंतर संघ्रर्षरत हैं परन्तु प्रधानमंत्री जी के आश्वासन के पश्चात भी अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
आज भी ईपीएस 95 के पेंशनभोगियों को न्यूतम पेंशन 1000 एवं अधिकतम 2600 मात्र मिल रही है क्या इसमें किसी भी प्रकार से वरिष्ठ नागरिक कह्लाये जाने वाले जीवन यापन कर सकते हैं
यह जानकारी
रविन्द्र वशिष्ठ
सचिव के द्वारा दी गई