हरिद्वार–
थाना खानपुर की पुराकाजी बार्डर पुलिस चैक पड़ोसी राज्य उ०प्र० के जनपद मुज्जफरनगर लगा होने के कारण महत्वपूर्ण चैक पोस्ट है। आपराधिक गतिविधियों के मानको से उक्त चैक पोस्ट के अतिसंवेदनशील होने के कारण उक्त स्थान पर सीसीटीवी स्थापित किये गये हैं किन्तु विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कई बार सीसीटीवी रिकार्डिग व चैक पोस्ट की लाइटें बन्द हो जाने की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
उक्त सम्बन्ध में एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए उक्त चैक पोस्ट पर इन्वर्टर व बैटरी स्थापित गई। इन्वर्टर का कनेक्शन मिलने के पश्चात अब विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में भी चैक पोस्ट की लाइट व CCTV नियमित रूप से कार्य करने में सक्षम हैं