हरिद्वार-आज एईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के छात्र छात्राओं को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विश्वविद्यालय के रूरल डवलेपमैन्ट के विभागध्यक्ष डा0 आर.के.गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को लघु उद्योग विभाग का भ्रमण कराया गया। जिसमें कपडा युनिट, कागज युनिट, जूट बैग मेकिंग युनिट, मेडिसिन एवं प्लान्ट युनिट, प्रिटिंग युनिट, अगरबत्ती निर्माण युनिट में संस्थान के छात्रों ने भ्रमण किया एवं महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। डा0 आर.के. गुप्ता ने छात्र एवं छात्राओं को उद्यमिता, गुणवत्ता प्रबन्धन एवं स्वावलम्बन विषय पर सम्बोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती रश्मि सक्सेना, शिखर रस्तोगी, गौरव भूषण, दीपशिक्षा आदि शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।