हरिद्वार– डॉ मनु शिवपुरी संचालक मन की आवाज फाउंडेशन के द्वारा एक जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन एसडी इंटर कॉलेज सतीघाट रोड कनखल में किया गया । उक्त जागरूकता प्रोग्राम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शेखर चंद्र सुयाल, नारकोटिक्स सेल से कांस्टेबल देशराज, महिला कांस्टेबल बीना आदि मौजूद रहे, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से कांस्टेबल राकेश कुमार महिला कांस्टेबल सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे,एवं साइबर क्राइम सेल से
कांस्टेबल शक्ति सिंह द्वारा एसडी इंटर कॉलेज में मौजूद लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राएं स्कूल प्रबंधन के समस्त स्टाफ को साइबर अपराध, साइबर बुलीइंग,नशा मुक्ति , महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले शोषण के प्रति जागरूक किए जाने संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
कांस्टेबल शक्ति सिंह द्वारा वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम तथा साइबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक, टि्वटर, गूगल कस्टमर केयर, ओ एल एक्स फ्रॉड , एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व विभिन्न एप्स के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध/ठगी के संबंध में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तथा तत्काल संपर्क करने हेतु बताया गया।
क्षेत्राधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में छात्रों को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा नशे से दूर रहने हेतु सुझाव दिए गए इसी के साथ ही साथ किसी भी किसी भी छात्र को नशा में सम्मिलित ना होने हेतु हिदायत दी गई तथा स्कूल परिसर या परिसर के बाहर नशे संबंधी सामग्री को बेचने वालों की सूचना कॉलेज प्रशासन या पुलिस को देने हेतु निर्देश दिए गए।