हरिद्वार– सर्व विकास पार्टी द्वारा राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ने राज्य आंदोलनकारियों ओर राज्य के शहीदों को याद कर श्रधांजलि दी।
देशवाल ने कहा कि शहीदों के बलिंदान ओर तपस्या के बाद ये राज्य प्राप्त हुआ। परंतु पिछले 22 वर्षों में उत्तराखंड राज्य एवं राज्य की जनता का केवल शोषण हुआ है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों को बर्बाद करने का काम भजपा ओर कांग्रेस दोनों सरकारों ने पिछले 22 वर्षों में किया है इनके द्वारा इनके द्वारा ना युवाओं को रोजगार मिल पाया और ना ही प्रदेश अपनी पर्यटन के रूप में पहचान बना पाया।
देशवाल ने कहा कि सर्व विकास पार्टी सभी को साथ लेकर एक नए उत्तराखंड और सुंदर उत्तराखंड बनाने का कार्य करने को संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम में उपस्थिति:-
नीरज धीमान,रविन्द्र चौधरी, गौरव गुजर्र, विशाल धीमन, सुरेश कुमार, सचिन चौहान, नेहा, दीपक कुमार,अशोक कुमार, सुनीता देवी आदि।