हरिद्वार
आज उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से इटेंसीफाइड आई ई सी कैम्पेंन के अन्तर्गत आदर्श युवा समिति ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर मे एचआईवी0 एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एचआईवी रोकथाम, उपचार और स्टिग्मा कम करने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में आयोजक संस्था के संसाधन व्यक्तियों द्वारा एचआईवी संचरण एवं रोकथाम के तरीकों और मिथकों को तोड़ने पर प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का उद्देश्य युवाओं को शिक्षित करना तथा उन्हें सही और ज्ञानवद्र्वक जानकारी उपलब्ध कराना है तथा स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देना है आगे उनके द्वारा बताया गया कि संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी की रोकथाम का सबसे कारगर उपाय है। जिसमे बताया गया कि एड्स के लक्षण, संक्रमण के कारण, और इसके बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को टेस्टिंग की महत्वता के बारे में भी जागरूक किया गया और बताया गया कि नियमित जांच एवं समय पर इलाज से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में दोनो विद्यालयों के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया।