हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में विभिन्न पाठ््यक्रमों के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिये विदाई समारोह (फेयरवैल) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 अंशुल शर्मा द्वारा माॅ सरस्वती के सम्मुख दी प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों की श्रृखंला में पहली प्रस्तुति शिवांगिनी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। पृथ्वी ने एक सुन्दर कविता प्रस्तुत की तो विवेक, कार्तिक और प्रोन्नत द्वारा गाये गाने ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। एक अन्य कार्यक्रम में आयुषी, नेहा, वंशिका, विवेक और रोहन द्वारा नृत्य कर समां बांधा। इसके पश्चात बीएससी फैशन डिजायन की छात्राओं ने खुद डिजाईन की गयी ड्र्ैसस के साथ फैशन शो प्रस्तुत किया।
इस विदाई समारोह में वंशिका मिस फेयरवैल और रोहन अरोडा मिस्टर फेयरवैल चुने गये। अंशिका मिस पर्सनैलिटी और विवेक अरोडा मिस्टर पर्सनैलिटी चुने गये। सिम्मी मिस वरसेटाईल और अमर मिस्टर वरसेटाईल चुने गये।
इस कार्यक्रम में जज डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, और शुभम शर्मा रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन शुभांग वालिया ने किया। इस आयोजन में श्री उमराव सिंह, रश्मि सक्सेना, नेहा टाॅक, जया उप्रेती, नैना वत्स, प्रिया वर्मा, अकांक्षा, दीक्षा एवं शिखर रस्तोगी शामिल रहे।