हरिद्वार समाचार-आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में विश्व मानवाधिकार दिवस‘ के उपलक्ष्य में हयुमैनिटीज विभाग द्वारा ‘कविता प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और बहुत ही सुन्दर कविताओं का पाठ किया। निर्णायक मण्डल के अनुसार बीए तृतीय वर्ष के विवेक सैनी को उनकी कविता ‘अधिकारों की आजादी‘ के लिये प्रथम एव ंबीए तृतीय वर्ष की अनुप्रिया बिश्नाई को उनकी कविता ‘नन्हें सपने‘ के लिये द्वितीय स्थान से नवाजा गया।
इससे पूर्व हैलिकाॅप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावज व साथी 12 जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कैडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, प्रधानाचार्या डा0 मौसमी गोयल, अनु सिंह, गौरव भूषण, सुनिति त्यागी, शुभम जोशी, सारिका चैधरी, वन्दना, डा0 मोनिका एवं दिपाली अग्रवाल उपस्थित रहे।