हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार की राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवको का सात दिवसीय विशिष्ट शिविर नवजीवन जूनियर हाईस्कूल, ग्राम नूरपुर पंजनहेडी में आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रदीप चौहान ग्राम पुधार नूरपुर पंजनहेडी, प्रधानाध्यापक श्री अनूप कुमार व प्रबन्ध संचालन की ओर से श्री तहेन्द्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित हुये। एचईसी संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व ग्राम प्रधान श्री प्रदीप चौहान ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरूआत की। स्वंयसेवी गार्गी अनेजा व दिव्या यादव व अहाना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, ततपश्चात स्वंयसेवी गार्गी अनेजा, परविन्दर सिंह, प्रियांशी, मनन मल्होत्रा, अहाना चौधरी, अंजली, दिव्या यादव द्वारा एक नुक्कड नाटिका का मंचन किया गया, नाटिका के माध्यम से स्वच्छता अभियान व गंगा की स्वच्छता का संदेश दिया गया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने सभी स्वंयसेवियों को अपना शुभ-आशीष प्रदान किया।
मंच संचालन संस्थान के एनएसस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव संह ने किया वहीं दूसरी ओर बतौर सहायक श्री स्वपनिल व अमन ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने सभी स्वंयसेवियों को संबोधित करते हुए उनसे अनुशासन में रहने व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान व जनजागरूकता के लिये प्रेरित किया एवं कहा किया कार्यक्रम अधिकारी जो भी दिशा-निर्देश दें उनका सभी स्वंयसेवी पालन करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि इन सात दिनों में स्वंयसेवी सफाई, जनजागरूकता, शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे।