हरिद्वार–
हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा बीबीए चर्तुथ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संस्थान की बीबीए चर्तुथ सेमेस्टर की छात्रा श्रुति शर्मा ने 8.08 ग्रेड के साथ प्रथम, अहमद इरफान अली ने 7.85 ग्रेड के साथ द्वितीय व दिया बख्शी ने 7.77 ग्रेड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकॉमनायें दी