हरिद्वार–
नववर्ष की पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ कुछ पल साथ बिताने, कुछ पल साथ रहने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह श्यामपुर स्थित श्री राम आश्रम अनाथालय व लालढांग स्थित नेताजी सुभाष चंद्र छात्रावास पहुंचे।
खुशी के इस मौके व बच्चों से अपनी प्रथम मुलाकात पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सर्वप्रथम श्री राम अनाथालय में करीब 50 बच्चों एवं लालढांग स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में करीब 100 बच्चों को स्वेटर, ट्रैक सूट इत्यादि गर्म कपड़े वितरित किए साथ ही उनके साथ विचार विमर्श और खुशनुमा माहौल में उनसे बातें की गईं।