हरिद्वार, 31 दिसम्बर– रूद्रांश जनसेवा समिति की अध्यक्षा रजनी वालिया ने बैरागी कैंप स्थित झुग्गी बस्ती के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर रजनी वालिया ने कहा कि भीषण सर्दी के चलते झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए गए। रजनी वालिया ने कहा कि रूद्रांश जनसेवा समिति निंरजन समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। लगातार जनसेवा के अभियान चलाए जा रहे हैं। मलिन बस्तियों एवं कालोनियों में निवास कर रहे परिवारों को बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए पाठय व लेखन सामग्री वितरित की जा रही है। समय समय पर चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर आदि आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों से समिति की पहचान बनी हुई है। कुलदीप वालिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। निम्नवर्गीय परिवारों के उत्थान के लिए मिलजुल कर किए गए प्रयासों से सफलता मिलती है।