हरिद्वार
पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष दिनांक 11.01.2023 से 17.01. 2023 तक आयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज दिनांक 11.01.2023 को जिलाधिकारी श्री विनयशंकर पाण्डेय़ एवं एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा संयुक्त रैली को हरि झंडी दिखाने के पश्चात विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ N.H.A.I., P.W.D., R.T.O. सहित जनपद हरिद्वार में विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रैली में प्रतिभाग किया गया|

रैली में एसपी यातायात/ अपराध सुश्री रेखा यादव, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सीओ ट्रैफिक श्री राकेश रावत, सीओ ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी श्री मनोज ठाकुर, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत, एआरटीओ प्रशासन श्री रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिनवार निर्धारित कार्यक्रमों का विवरण-*

01- दिनांक 11.01.2023 को कार्यक्रम का शुभांम्भ, रोशनाबाद से सीसीआर तक यातायात जनजागरूकता रैली का आयोजन तथा यातायात जनजागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट, होर्डिंग चस्पा करना।

02- दिनांक 12.01.2023 को टैम्पो/ ऑटो/ बस/ ट्रक व अन्य सवारियों व चालकों के साथ गोष्ठी कर यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम व यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करना।

03- दिनांक 13.01.2023 को ऑटो / विक्रम/बस तथा अन्य व्यवसायिक वाहनों के चालकों का निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन तथा ट्रैफिक आई एप्प का प्रचार प्रसार ।

04- दिनांक 14.01.2023 को विभिन्न शहर क्षेत्रों में स्थित विभिन्न चौराहो पर पम्पलेट वितरण / वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही एवं एकम्स कम्पनी सिडकुल में यातायात जनजागरूकता।

05- दिनांक 15.01.2023 को शहर के विभिन्न व्यस्ततम चौराहों पर यातायात के नियमों की जानकारी हेतु नुक्कड़ एवं नाटक का आयोजन एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की सुरक्षा हेतु फर्स्ट एड की जानकारी।

06- दिनांक 16.01.2023 को शहर के विभिन्न व्यस्ततम चौराहों पर प्रवर्तन की कार्यवाही तथा हैलमेट का वितरण एवं शहर के विभिन्न चौराहों में VMD के माध्यम से यातायात जनजागरूकता मैसेज एवं विडियो डिसप्ले

07- दिनांक 17.01.2023 को शहर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो में सड़क सुरक्षा पर ड्राइंग काम्पिटिशन का आयोजन एवं गुड समेरिटन को पुरुस्कृत करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *