हरिद्वार
आज एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में जिले के समस्त गेजेटेड पुलिस ऑफिसर्स व थाना प्रभारियों की सीसीआर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, प्रभारी रुड़की कुश मिश्रा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व सीओ ट्रैफिक सुरेन्द्र बलूनी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में आगामी चारधाम यात्रा में पुलिस व्यवस्था पर फोकस करते हुए आगामी यात्रा को बेहतर बनाए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान श्री जितेन्द्र मेहरा पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चारधाम यात्रा के विषय में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निम्न बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु कहा गया 👇🏻-
• जनपद के बोटलनेक प्वाइन्ट
• विभिन्न थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी की मॉनिटरिंग में होल्डिंग ऐरिया का चिन्हिकरण
• ब्लैक स्पाँट/दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रो पर सुधारीकरण की कार्यवाही
• चारधाम यात्रा में पुलिस ड्युटी का व्यवस्थापन
• थानावार सत्यापन की कार्यवाही
• सम्मानित व्यक्तियो/स्टेक होल्डिग/ टूर एवं ट्रैवल्स के साथ थाना प्रभारियो द्वारा गोष्ठी का आयोजन।
• चारधाम यात्रा के सफल बनाने हेतु सुझाव/मन्तव्य
• पर्यटन पुलिस हेतु पर्यटन सहायता केन्द्र पर कुशल कर्मियों की नियुक्ति
• ट्रैफिक वाँलिन्टियर्स एवं एसपीओ के साथ चारधाम यात्रा में सहयोग।