आज दिनांक 24-2-2025 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शारदीय कांवड यात्रा में जल लेने आ रहे कांवड़ियों हेतु रसियाबड़ में भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें सी ओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत व SO श्यामपुर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कांवड़ियों को भोजन,फलाहार व पानी वितरण किया गया।
हरिद्वार पुलिस का सेवा भाव देख कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार पुलिस एवं थाना श्यामपुर पुलिस का धन्यवाद किया गया।