रुड़की हरिद्वार

 

 

आग की सुचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल सिविल लाइन रुड़की क्षेत्रांतर्गत नगला इमरती पहुंची। मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर डमपर में लगी भयंकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को डीज़ल टैंक की और बढ़ने से रोक लिया गया।

यदि आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ी क्षति होने की संभावना थी। पिछले हिस्से के टायरों को भी जलने से बचा लिया गया। मौके पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी जिन्हे रुड़की पुलिस द्वारा व्यवस्थित कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की स्थानीय जनमानस द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई। ट्रक स्वामी द्वारा आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। उक्त लोडेड डंपर खटका से डडेरा पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था कि अचानक ट्रक के केबिन में वायरो में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। किसी तरह ट्रक को सड़क पर रोक कर ड्राइवर ने नीचे कूद कर अपनी जान बचा ली।

*घटनास्थल पर गई टीम का विवरण-*
1 प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुन्दरपाल
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 चालक विपिन सिंह तोमर
4 फायरमैन हरीश राणा
5 फायरमैन विपिन सैनी
6 फायरमैन देवेन्द्र सिंह भण्डारी
7 फायरमैन सुरेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *