हरिद्वार दिनांक 24 फरवरी, 2025 राजकीय वाहन महासंघ उत्तराखण्ड प्रदेश का ग्यारहवा द्विवार्षिक महाधिवेश दिनांक 22-02-25 शनिवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती किरण जेसल जी , महापौर नगर निगम हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाधिवेशन का शुभारम्भ किया गया। जिसकी अध्ययता श्री सबर सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई व संचालन श्री रमेशलाल जी के द्वारा किया गया। महासंघ की पुरानी कार्यकारिणी को भग करते हुए नई कार्यकारणी का गठन किया गया । प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गुरुकुल काँगडी हरिद्वार के सभागार में आयोजित महाधिवेशन में सर्वसम्मति से श्री सबर सिंह रावत को प्रदेश अध्यक्ष, श्री महावीर सिंह त्यागी , प्रदेश महामन्त्री , श्री रमेश लाल वरिष्ठ उपाधयक्ष श्री भगवती उनियाल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश पुरी, कोषाध्याक्ष , श्री जसवीर सिंह राणा, संगठन मन्त्रो, श्री धीरेन्द्र प्रसाद, संगठन मन्त्री सम्प्रेशक, श्री प्रदीप सिंह रावत मुख्य सलाहकार श्री देवेन्द्र त्यागी, प्रमुख सलाहकार श्री गोपाल सिंह अधिकारी, कार्यालय मन्त्री, श्री शिव् कुमार मन्त्री, श्री जितेन्द्र कुमार, सगंठन मन्त्री सहायक कार्यालय गौरव केंथुरा , श्री- नत्थी लाल नौटियाल, संयुक्त मंत्री,थी कृष्ण कुमार सैनी व संरंक्षक श्री पंकज भण्डारी आदि को चुना गया। इस अवसर पर से पुष्कर सिंह पवार मुख्य चुनाव अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह,सहायक चुनाव आधकारी महावीर ध्यानी , , श्री तेज सिंह ठाकुर, पर्यवेक्षक उत्तदि मौजूद रहे।