हरिद्वार 28 मार्च, 2025* जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति कीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 01 महीने में 02 बार निरीक्षण करे निरीक्षण में जो चीजें मिले उसकी जानकारी स्पष्ट लिखें अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में निरीक्षण की संख्या बढ़ाई जाएगी। जनपद में स्थित विभिन्न गंगा घाटों, नालो एवं अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के संबंधी विचार विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और जुर्माने की कार्यवाही तेज़ करे कार्यवाही की जानकारी मीटिंग से पूर्व ही उपलब्ध करवाएं। गंगा नदी, नहर, आदि में यात्रियों व अन्यों द्वारा पुलों पर से कूड़ा गंदगी एवं पूजा सामग्री डाली जाने के संबंध में इसकी रोकथाम के लिए जाली लगाए जाने के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश के साथ क्रम पुलो पर जाल लगवाने के लिये नगर निगम हरिद्वार हरिद्वार एचआरडीए को पत्र भेजकर एचआरडीए पुलो पर जाल लगाकर सुसज्जित करवा कर और अपना नाम भी लिख दें।
खण्डित मूर्ति एवं मूर्ति विसर्जन के लिए अध्यक्ष जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रोस्टर बनाकर सफाई अभियान चलाया जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड लगा दिए गये हैं, जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निरीक्षण करने और जिन जगहों पर जाली लगनी है वहॉ नगर निगम द्वारा लगवाएं जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रेम नगर आश्रम घाट के बराबर से सीधा नाला गंगा में जा रहा है एवं दूसरा नाला खड़खड़ी में सूखी नदी से सीवर का गंदा पानी गंगा में गिर रहा है तथा तीसरा नाला जो टेप होने के बाद वर्षाऋतु में गंगा में गिरता है, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं सिचाई विभाग को नाले का बहाव के दिशा परिवर्तन निरीक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएं की जांच में क्या पाया गया ह,ै के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सर्वानन्द घाट पार्किंग निर्धारित स्थान पर किया जाये दुकानों का निरीक्षण किया जाये कि घाट के बाहर पार्किंग भूमि पर दुकाने मानकों के अनुसार बनी हुई हैं या नही। जिलाधिकारी ने घाटों के आस पास सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के निर्देश नगर निगम को दिए।
बैठक में डीएफओ वैभव कुमार सिंह, नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट हिमांशु, गंगा प्रहरी सदस्य मनोजनिषाद, एनएमसीए शिखर पालीवाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, डीटीडीओ टूरिज्म सुशील नौटियाल, एसएनए रविंद्र कुमार दयाल, डीओ (फूड सेफ्टी) एमएन जोशी, प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम गंगे मीनाक्षी मित्तल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान (गंगा) हरीश कुमार, सीएसआई नगर निगम सुनीत कुमार, जिला परियोजना अधिकारी सत्य देव आर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *