हरिद्वार

आज हरिद्वार के रावली महदूद प्राइमरी विद्यालय नंबर 2 में टीसीपीएल एवं स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और लगभग 278 मरीजों की जांच के बाद निशुल्क दवाइयां वितरण की गई।

रावली महदूद के ग्राम प्रधान प्रमोद पाल , टीसीपीएल एवं स्माइल फाउंडेशन ने दी दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच निशुल्क की ।

शिविर के दौरान टीसीपीएल एवं स्माइल फाउंडेशन ने आए अतिथियों को शाल उढाकर व नीम के पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया।

गांव प्रधान प्रमोद पाल ने कहा कि टीसीपीएल एवं स्माइल फाउंडेशन कई वर्षों से इस क्षेत्र में निशुल्क शिविर लगाकर स्वास्थ्य की जांच कर लोगो को निशुल्क दवाइयो का वितरण कर रही है । गांव के आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग इसका लाभ उठा रहे हैं ।

इस शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, फेफड़ा रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों ने  278 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर विजय वर्गी जी (टीसीपीएल) अमित कुमार एचआर हेड टीपीएल , कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर ध्रुव ,डॉक्टर पूनम पांडे , डॉक्टर विजेंद्र, हेमंत त्यागी, विजेंद्र कण्डारी,* उत्तम कुमार स्माइल फाऊंडेशन, दीपक बिष्ट , जयप्रकाश, स्वाति शर्मा व दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *