*हरिद्वार 30 दिसंबर 2026*
मुख्यमंत्री के निर्देशों का क्रम में जिलाधिकारी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है, जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल के अधिकारियों, आर एम सिडकुल एवं नगर निगम की टीम के साथ आज कांवड़ पटरी मार्ग (सिंह द्वार से पुल जटवाड़ा की ओर) पर चल रहे सफाई कार्यों एवं किया जा रहे सौंदर्यकरण का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने पुल जटवाड़ा से सिंहद्वार कांवड़ पटरी मार्ग के आसपास बेहतर साफ सफाई के साथ ही कही जगह पर बाउंड्री वॉल एवं मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है उसको भी दूरस्त करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में उगी झाड़ियों को संबंधित अधिकारियों को तत्काल काटने के निर्देश दिए तथा सीएसआर के माध्यम से कांवड़ पटरी मार्ग में पौधारोपण किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग एक वैकल्पिक मार्ग भी है जिससे श्रद्धालु हरिद्वार आते है,इस मार्ग को दूरस्त करने एवं सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार वासियों को यहां पर आने में साफ और सुंदर वातावरण मिल सके।
उन्होंने सिंहद्वार पुल के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई फड़,ठेली और अस्थाई दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को लगातार इस क्षेत्र की निगरानी के निर्देश दिए ,जिससे कोई कोई दुबारा अतिक्रमण न करे तथा यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
सिंहद्वार से कांवड़ पटरी मार्ग पर सीएसआर के माध्यम से अकम्स कंपनी एवं हीरो कंपनी द्वारा किए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और एकम्स कंपनी एवं हीरो कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा कांवड़ पटरी मार्ग पर जो सफाई एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान में ढिलाई एवं लापरवाही बरते जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सफाई अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता न बरती जाए तथा सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरंतर निगरानी करते हुए अपने अपने क्षेत्रों को स्वच्छ एवं क्लीन करे।
इस दौरान सिडकुल के आरएम कमल किशोर कफल्टिया, एकम्स कंपनी के जीएम केडी शर्मा,हीरो कंपनी के एचआर हेड पंकज भट्, हरीश नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
