दिनांकः 05 फरवरी, 2025 देहरादून
विद्युत उपभोक्ता अब यूपीसीएल की वेबसाईट से प्राप्त कर सकेंगे स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्त जानकारी ”
मुख्यमंत्री श्री पुश्कर सिंह धामी जी के निर्णायक नेतृत्व में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लि0 द्वारा आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में सम्मानित उपभोक्तागणों के लिये स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्थापना के कार्य गतिमान हैं जिसमें प्रबन्ध निदेशक द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभों व फायदों की सही एवं सटीक जानकारी से अवगत होने हेतु कई प्रयास किये जा रहे हैं संज्ञानित है कि प्रबन्ध निदेशक के निर्देषानुसार मुख्यालय स्तर पर उपभोक्ता जागरूकता प्रोग्राम हेतु एक विषेश समिति का भी गठन किया गया जिसमें समिति के अधिकारियांे द्वारा स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली के लाभों से उपभोक्ताओं को जागरूक कराने हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार के विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में अब उपभोक्तागण घर बैठे यूपीसीएल की आधिकारिक वेबसाईट ;ूूूण्नचबसण्वतहद्ध पेज पर सिंगल क्लिक पर स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली से जुड़ी सटीक जानकारी तथा इसके मुख्य लाभों से अवगत हो सकते हैं। अब उपभोक्तागण स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली के लाभों की सटीक जानकारी प्राप्त कर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बच सकेंगे।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली की स्थापना गरीबों के लिये एक वरदान साबित होगी तथा हर तबके उपभोक्ता अपनी खपत की जानकारी प्राप्त कर अपने बिजली के बिलों को नियंत्रित कर सकते हैं तथा स्मार्ट मीटर के धरातल पर उतरने से प्रदेश भर में बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैसे अन्य फायदे भी होंगे। स्मार्ट मीटरिंग से बिजली व्यवस्था की डिजिटलीकरण, ऑटोमेषन और दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी तथा विद्युत हानियों को भी कम करा जा सकता है।