दिनांक-03.01.2025
हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर के बीसीए के 80 छात्र/छात्राओं को पतंजली फूड एवं हर्बल पार्क, पदार्था का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया। फूड पार्क के जनरल मैनेजर (एचआर एवं एडमिन) श्री गौरव कर्णवाल की अनुमति पर सिनियर एग्जिक्यूटिव (एडमिन) श्री शुभम जयसिंह एवं संदीप जी ने छात्रों को पैकेजिंग एवं डिजायनिंग विभाग में होने वाली कार्यप्रणाली व तकनीकी नवाचारों से से अवगत कराया एवं बताया की हर्बल फूड पार्क 200 एकड में फैला है एवं इसके पॉच मुख्य ब्लाक में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ एवं स्वास्थ्य वर्धक औषधियों का निमार्ण किया जाता है। सैण्ट्र्ल लैब के सिनियर मैनेजर डा0 पंकज ने छात्रों को लैब का भ्रमण कराया हैं एवं टैस्टिंग आदि के बार में विस्तार से जानकारी दी।
एचईसी कॉलेज की डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग की वास्तविकता से अवगत कराना एवं उनके व्यावहारिक ज्ञान को बढाना है। ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैंट अधिकारी कीर्ति हंस ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण से छात्र उद्योग के कार्य करने के तरीके, मशीनों का उपयोग एवं उत्पादन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं।
इस दौरे में संस्थान के छात्रों के साथ ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैंट अधिकारी कीर्ति हंस, अकांक्षा चौहान, विष्णु विश्वकर्मा एवं पूजा चौहान आदि शिक्षकगण शामिल थे।