दिनांक 25.09.2024 हरिद्वार

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीएससी, बीएससी माईक्रोबायोलॉजी, बीएससी बायोटैक्नोलॉजी व एमएएससी के छात्रों ने ‘विश्व फार्मासिस्ट डे‘ पर आज माहेश्वरी फार्मास्यूटिकल्स इण्डिया लिमिटेड, सिडकुल का शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण किया। कम्पनी के डायरेक्टर श्री दीपक माहेश्वरी ने छात्रों का स्वागत किया।

क्म्पनी के एचआर हैड श्री अमित सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर श्री सुनील कुमार व क्वालिटी कंट्र्ोल मैनेजर श्री अभय सिंह ने छात्रों को कम्पनी का भ्रमण कराया। छात्रों ने वहॉ आयुर्वेदिक औषधियों की निर्माणशाला, पैकेजिंग, लेबलिंग आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। छात्रों ने उत्पाद निर्माण में प्रयोग की जाने वाली जडी बूटियों से सम्बन्धित सवाल पूछे। अमित सिंह ने बताया कि कम्पनी में आयुर्वेदिक कैप्सूल, सीरप, टेबलेट आदि का निर्माण किया जाता है। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को बहुत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। छात्रों के साथ ट्र्निंग एवं प्लेसमैन्ट अधिकारी कीर्ति हंस, डा0 निधी आदि शामिल रहे।
साथ ही आज एचईसी कॉलेज में ‘ सोशल क्लब द्वारा ‘सामाजिक न्याय दिवस‘ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष दीपशिखा बोहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों ने सामाजिक न्याय पर एक नाटिका का मंचन किया। छात्रों ने एल्जाईमर बिमारी पर एक पीपीटी प्रजेंटेशन के द्वारा यह बताया कि यह बिमारी किस कारण होती है और इस मानसिक बिमारी को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है। डा0 तृप्ति अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस दिवस को अन्योदय दिवस भी कहा जाता है और यह पं0 दीपदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। दीपशिखा बोहरा ने कहा कि संस्थान का सोशल क्लब छात्रों को जीवन के बारे में नया नजरिया विकासित करने में मदद करता है। मंच संचालन रितु मोदी ने किया।
छात्रों के सा सोशल क्लब के दीपाली अग्रवाल, वैष्णवी, रश्मि सक्सेना, नुपुर गर्ग, देवांशी, सपना सकलानी, कुमारप्रीत एवं कमलकान्त आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *